खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

महिपाल, जैसवाल का कहर, राजस्थान ने पंजाब को 186 रन का दिया लक्ष्य

दुबई, 

युवा खिलाड़ियों महिपाल लोमरोड़ (43) और यशस्वी जैसवाल (49) की तूफानी पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने यहां मंगलवार को आईपीएल 14 के 32वें मैच में पंजाब किंग्स को 186 लक्ष्य दिया है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाजों एविन लुईस और यशस्वी जैसवाल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। लुईस ने जहां सात चौकों और एक छक्के के सहारे 21 गेंदों पर 36, वहीं जैसवाल ने छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 36 गेंदाें पर 49 रन बनाए। पावरप्ले में बने 57 रनों ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को बेखौफ खेलने की इजाजत दी। लुईस और जैसवाल के आउट होने के बाद लियाम लिविंगस्टोन और महिपाल लोमरोड़ ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। लिविंगस्टोन हालांकि 25 रन बना कर आउट हो गए, लेकिन लोमराेड़ ने विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी और दो चौकों और चार छक्कों की बदौलत 17 गेंदों पर 43 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान ने 20 ओवर में 185 रन का विशाल स्कोर बनाया।


पंजाब किंग्स की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में 32 रन देकर पांच विकेट चटकाए। उनके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन, जबकि ईशान पोरेल ने चार ओवर में 39 रन लुटा कर एक विकेट लिया। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। राजस्थान जहां सात में से तीन मैच जीत कर छह अंकों के साथ छठे, वहीं आठ में से तीन मैच जीत कर छह अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। दोनों का नेट रन रेट क्रमश: -0.190 और -0.368 है।

Leave a Reply