टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

जस्टिस जोइस के निधन पर कोविंद ने जताया गहरा शोक

नयी दिल्ली, 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एम. रमा जोइस के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री कोविंद ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, “न्यायमूर्ति रमा जोइस के निधन से राष्ट्र ने विख्यात न्यायविद खो दिया है, जिन्होंने अदालतों, संसद और प्रशासन में सशक्त योगदान दिया।”

जस्टिस जोइस के निधन पर कोविंद ने जताया गहरा शोक के लिए इमेज नतीजे
उन्होंने आगे कहा, “ आपातकाल के कट्टर विरोधी न्यायमूर्ति जोइस प्रख्यात लेखक और भारतीय न्याय शास्त्र के विशेषज्ञ थे। उनके परिजनों एवं दोस्तों के प्रति गहरी संवेदनाएं।”

Leave a Reply