लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब के खिलाफ बनाये 153/8
पुणे,
क्विंटन डी कॉक के 46 और दीपक हुड्डा की 34 रन की शानदार पारियों के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शुक्रवार को 20 ओवर में आठ विकेट पर 153 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कैगिसो रबादा ने लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल को छह रन पर आउट कर दिया। डी कॉक और हुड्डा ने दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही लखनऊ की पारी लड़खड़ा गयी और उसने 111 रन तक अपने छह विकेट गंवा दिए। डी कॉक ने 37 गेंदों पर 46 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए जबकि हुड्डा ने 28 गेंदों पर 34 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए। क्रुणाल पांड्या सात, मार्कस स्टॉयनिस एक और आयुष बदौनी चार रन बनाकर आउट हुए।
लेकिन इसके बाद जैसन होल्डर ने एक छक्के के सहारे 11 रन ,दुष्मंत चमीरा ने दो छक्कों की मदद से 17 रन और मोहसिन खान ने एक चौके तथा एक छक्के की मदद से नाबाद 13 रन बनाकर लखनऊ को 153 के लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। पंजाब की तरफ से रबादा 38 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल रहे जबकि राहुल चाहर को 30 रन पर दो विकेट मिले।