‘लो हैंगिंग फ्रूट्स’ पुस्तक का हुआ लोकार्पण
नयी दिल्ली। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (आईजीएनसीए) के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी की पुस्तक ‘लो हैंगिंग फ्रूट’ का शनिवार को यहां लोकार्पण किया गया। आईजीएनसीए की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस पुस्तक का लोकार्पण दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल प्रो. नजीब जंग, प्रसिद्ध लेखिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता लेडी किश्वर देसाई और एस.जी.टी. यूनिवर्सिटी के डॉ. मदन मोहन चतुर्वेदी ने किया। डॉ. जोशी की पुस्तक ‘लो हैंगिंग फ्रूट’ जीवन की छोटे-छोटे पलों की सार्थकता को बयां करती है। एसजीटी यूनिवर्सिटी द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का संपादन रूमी मलिक ने किया है। यह पुस्तक हास्य और चिंतन के सुंदर मेल के साथ रोजमर्रा की जिंदगी की सूक्ष्मताओं पर प्रकाश डालती है। पुस्तक की लेखन शैली पर टिप्पणी करते हुए डॉ जोशी ने कहा, ” ‘लो हैंगिंग फ्रूट’ पारम्परिक रूप से न तो यात्रा वृत्तांत है, न संस्मरण है और न ही कथा-साहित्य है, बल्कि यह सबका मिश्रण है। उनकी कहानियां वास्तविक जीवन के अवलोकनों पर आधारित हैं, जो महत्वहीन लगने वाले क्षणों को विचारोत्तेजक आख्यान में बदल देती हैं।