टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

ब्रह्मोस के अधिक दूरी तक मार करने वाले संस्करण का सफल परीक्षण

नयी दिल्ली।  वायु सेना ने सुखोई लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस की हवा से हवा में और अधिक दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। वायु सेना के अनुसार बंगाल की खाड़ी में गुरुवार को किए गए इस परीक्षण के दौरान इस मिशन के सभी लक्ष्यों को हासिल किया गया। इस सफल परीक्षण से वायुसेना ने सुखोई लड़ाकू विमान से सतह, हवा और समुद्र में बहुत अधिक दूरी तक सटीक मार करने की क्षमता हासिल कर ली है। मिसाइल की बढ़ी हुई क्षमता तथा सुखोई विमान के लड़ाकू कौशल के बलबूते वायु सेना की मारक क्षमता काफी बढ़ गई है। यह उपलब्धि वायु सेना, नौसेना ,रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के बीच परस्पर तालमेल के कारण हासिल हुई है।

Leave a Reply