टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

‘राम’ नाम वाले 354 रेलवे स्टेशनों पर होंगे दीये रोशन

नयी दिल्ली।  भारतीय रेलवे ने 21 और 22 जनवरी को देश के ऐसे 354 स्टेशनों को दीयों से रोशन करने की योजना बनाई है, जिनके नाम में ‘राम’ या ‘सीता’ जुड़ा है। रेलवे बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक देश में कुल 8911 रेलवे स्टेशनों में से 354 स्टेशन ऐसे हैं जिनके नाम में राम जुड़ा हुआ है और उनमें से 55 स्टेशन ऐसे हैं जिनके नाम के प्रारंभ में राम नाम जुड़ा है। इनमें उत्तर प्रदेश के रामपुर से लेकर तमिलनाडु के रामेश्वरम तक शामिल हैं। इसी तरह से 12 स्टेशनों के नाम में सीता जुड़ा है जैसे उत्तर प्रदेश का सीतापुर, बिहार का सीतामढ़ी आदि। सूत्रों ने बताया कि 21 और 22 जनवरी को रात में इन 354 स्टेशनों पर दीये जला कर और बिजली की झालरों से रोशनी की जाएगी। इस तरह से भारतीय रेलवे अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का मांगलिक उत्सव मनाएगी।

Leave a Reply