उत्तर प्रदेशटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कुशीनगर ने भरी विकास की उड़ान,योगी ने दी बधाई

कुशीनगर , 

भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली होने के बावजूद दशकों से पिछड़ेपन का दंश झेलने वाले कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पट्टी को पहले यात्री विमान ने चूमा और इसी के साथ प्रदेश की विकास यात्रा में स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले यात्री विमान के रूप में स्पाइसजेट के जहाज ने शुक्रवार दोपहर बाद लैंडिंग की। विमान से आए यात्रियों का स्वागत स्थानीय सांसद विजय दूबे, विधायक रजनीकांत मणि, एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने चंदन का तिलक लगाकर व गुलाब का फूल देकर किया। बीस मिनट बाद इसी विमान ने दिल्ली जाने वाले यात्रियों के साथ उड़ान भरी।


इस ऐतिहासिक उड़ान के साथ ही आसपास व बिहार के सीमावर्ती जिलों में रहने वालों के लिए अब दिल्ली दूर नहीं का सपना साकार होता दिखा। अगले माह से कोलकाता और मुंबई की दूरी भी घंटे की गिनती में दो से तीन अंगुलियों पर सिमट जाएगी। कुशीनगर हवाई अड्डे से हवाई यात्राओं का संचालन प्रारंभ होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे प्रदेश के समग्र विकास की उड़ान बताते हुए सभी को बधाई दी है। उन्होने ट्वीट किया “ कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हवाई यात्राओं का संचालन आज से प्रारंभ हो गया है। यह महज किसी हवाई जहाज की उड़ान भर नहीं है, यह प्रदेश के समग्र विकास की उड़ान है। बीजेपी यूपी की सरकार ने जो कहा, वह करके दिखाया है। सभी को हार्दिक बधाई।” सीएम योगी की विशेष पहल पर बना इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को किया था। विमान से 74 यात्री दिल्ली से कुशीनगर पहुंचे और इतने ही कुशीनगर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर निदेशक सांसद विजय दूबे ने केक काटा और सबसे पहले एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी और दिल्ली जा रहे पहले यात्री विष्णु को खिलाया। इसके पहले दिल्ली में कुशीनगर के लिए पहले यात्री अजय कुमार त्रिपाठी का अभिनंदन किया गया था।

Leave a Reply