टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

कोविंद तुर्कमेनिस्तान और नीदरलैंड की यात्रा पर जायेंगे

नयी दिल्ली, 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक से सात अप्रैल तक मध्य एशियाई देश तुर्कमेनिस्तान और नीदरलैंड की यात्रा पर जायेंगे। कोविंद एक से चार अप्रैल तक तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर वहां की यात्रा पर जायेंगे। स्वतंत्र तुर्कमेनिस्तान की किसी भारतीय राष्ट्रपति की यह पहली यात्रा है। राष्ट्रपति यात्रा के दौरान तुर्कमेनिस्तान के नये राष्ट्रपति ए बेर्दिमुहमेदेव के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर सहयोग के बारे में चर्चा करेंगे। यात्रा के दौरान कुछ समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर होने की संभावना है।


इसके बाद कोविंद चार से 7 अप्रैल तक सम्राट विलियम एलेक्जेंडर और रानी मैक्सिमा के निमंत्रण पर नीदरलैंड जायेंगे। यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री मार्क रूटे के साथ भी चर्चा करेंगे।