कोविड टीकाकरण हुआ 128.66 करोड़ से अधिक
नयी दिल्ली,
देश में कोविड टीकाकरण अभियान के 325 वें दिन सोमवार तक 85 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड टीके की पहली खुराक लगा दी गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने देर शाम यहां बताया कि देश में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत आज शाम सात बजे तक 128 करोड 66 लाख 56 हजार 967 कोविड टीके लगाये जा चुके है। आज 71 लाख 91 हजार 939 कोविड टीके दिये गये। आंकड़ों के अनुसार 80 करोड 23 लाख 26 हजार 500 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गयी है, जबकि 48 करोड 43 लाख 30 हजार 467 को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।
मंत्रालय ने कहा है कि टीकाकरण देर शाम तक जारी रहा। इसलिए अंतिम संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।