टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य

सॉफ्टवेयर उन्नयन के कारण दो दिन नहीं होगा कोविड-19 टीकाकरण

नयी दिल्ली ,

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सॉफ्टवेयर उन्नयन के कारण 27 और 28 फरवरी को कोविड-19 टीकाकरण नहीं किया जायेगा। मंत्रालय ने बताया कि को-विन डिजीटल प्लेटफार्म काे-विन 1.0 से को-विन 2.0 में बदला जायेगा । इसलिए शनिवार और रविवार को दो दिन टीकाकरण नहीं होगा।

Corona Vaccine Dry Run In India, Know Updates From All States, No Mistakes  In Vaccination, Learn Where And What Happened In Rehearsal - कोरोना हारेगा  : टीकाकरण में ना रहे कोई चूक,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान के पहले चरण का शुभारंभ किया। एक मार्च को अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। देश में अब तक एक करोड़ 34 लाख 72 हजार 643 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Leave a Reply