चौथे स्थान के लिए गत विजेता मुंबई से भिड़ेगा कोलकाता
अबू धाबी,
आईपीएल 14 के दूसरे चरण के अपने पहले मुकाबले में जबरदस्त वापसी करते हुए बड़ी जीत दर्ज करने वाला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) यहां गुरुवार को शेख जायद स्टेडियम में आईपीएल 14 के 34वें मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से चौथे स्थान के लिए भिड़ेगा। केकेआर फिलहाल आठ में से तीन मैच जीत कर छह अंकों के साथ छठे स्थान पर है, लेकिन उसके पास +0.110 के नेट रन रेट का एडवांटेज (फायदा) है। पहले दो स्थानों की टीमों चेन्नई सुपर किंग्स (+1.223) और दिल्ली कैपिटल्स (+0.547) के बाद सबसे अच्छा नेट रन रेट कोलकाता का ही। ऐसे में अगर वह मुंबई को हराता हैै तो वह छठे से सीधा चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा, जबकि मुंबई पांचवें या छठे स्थान पर खिसक सकता है। इसी के मद्देनजर पांच बार के आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस का लक्ष्य जीत की राह पर लौटना होगा। टीम के धुरंधर खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के कल के मैच में वापसी करने की उम्मीद है।
मैच में केकेआर के लिए एक फायदेमंद चीज पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को नौ विकेट के बड़े अंतर से हराना होगी। उसी स्टेडियम में कल मुंबई के खिलाफ उसके हौसले बुलंद होंगे, जबकि मुंबई को जीत के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है। दूसरे चरण के अपने पहले मुकाबले में मुंबई को टेबल टॉपर चेन्नई सुपर किंग्स से 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था। मैच के बाद अस्थायी कप्तान कीरोन पोलार्ड ने स्वीकार किया था कि अंतिम ओवरों में गेंदबाजों द्वारा लुटाए गए अत्यधिक रन जीत हार का अंतर बने। इससे सबक लेते हुए मुंबई अंतिम ओवरों में कसी हुई और किफायती गेंदबाजी करना चाहेगा। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी से गेंदबाजी कुछ अलग दिखाई दे सकती है। मुंबई इस मुकाबले में जीत के साथ शीर्ष चार में अपनी जगह बरकरार रखेगा। फिलहाल वह आठ में से चार मैच जीत कर आठ अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।