टॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

किन्नौर हादसा: मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये मुआवजा

शिमला,

हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किन्नौर जिले के न्यूगलसरी के निकट दुमती में हुए भूस्खलन के मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए जारी राहत एवं बचाव कार्यों का आज मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। श्री ठाकुर के साथ इस अवसर पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी, राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा भी थे।
Kinnaur Landslide Update: Himachal Govt Will Give Four Lakh Compensation To  The Families Of The Deceaseds - किन्नौर हादसा: मृतकों के परिजनों को हिमाचल  सरकार देगी चार-चार लाख मुआवजा - Amar Ujala
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये और गम्भीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये प्रदान करेगी। इसके अलावा, परिवहन विभाग इस हादसे में जान गंवाने वाले बस यात्रियों को एक-एक लाख रुपये देगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार घायलों को निशुल्क उपचार सुविधा प्रदान कर रही है। उन्होंने मृतकों और लापता लोगों के परिजनों से मिलकर अपनी गहरी समदनाएं व्यक्त कीं और आश्वासन दिया कि संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है और उन्हें हरसम्भव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावानगर पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम भी जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

Leave a Reply