उत्तर प्रदेशखेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीयलखनऊ लाइव

13 जनवरी से शुरु होगा खो खो विश्वकप

लखनऊ।  13 जनवरी से शुरु होने वाले खो खो विश्वकप की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और नई दिल्ली में होने वाले उदघाटन समारोह के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम हस्तियों को न्योता भेजा जा चुका है। इस सिलसिले में खो खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष और खो खो वर्ल्ड कप आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर उन्हे 13 जनवरी को नई दिल्ली में खो खो वर्ल्ड कप के उदघाटन समारोह के लिये आमंत्रित किया और वर्ल्ड कप का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

मित्तल ने खो खो वर्ल्ड कप के आयोजन के लिये प्रदेश सरकार को प्रदान की गई सहायता, सुविधाओं के लिए धन्यवाद किया और कहा कि प्रदेश सरकार की खेल नीतियों की वजह से देश के सबसे बड़े राज्य में इस खेल को प्रोत्साहन मिला है जिससे इसके विकास की सम्भावनाएँ बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि खो खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया उत्तर प्रदेश में खो खो को प्रमोट करने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेगी जिससे खो खो को ओलिंपिक और एशियाई खेलों में शामिल करने का मार्ग प्रशस्त हो सके।