खेल समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

केरला ने जीती चेन्नइयन से “करो या मरो” की जंग

वास्को, 

केरला ब्लास्टर्स एफसी ने चेन्नइयन एफसी से “करो या मरो” की जंग जीतकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभवनाओं को मजबूत किया है। परेरा डियाज के दो और कप्तान एड्रियन लुना के गोल की मदद ब्लास्टर्स ने शनिवार को वास्को डे गामा स्थित तिलक मैदान स्टेडियम में खेला गया लीग मुकाबला 3-0 से जीत लिया। केरला के राइट-बैक संजीव स्टालिन को डिफेंडिंग से साथ बेहतरीन अटैकिंग खेल के लिए हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। अपनी आठवीं जीत से केरला ने अंक तालिका में एक स्थान की छलांग लगाकर अपनी सेमीफाइनल की संभावनाओं को कायम रखा है। कोच इवान वुकोमैनिक के ब्लास्टर्स 18 मैचों आठ जीत और छह ड्रा से 30 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, अपनी नौवीं हार के कारण चेन्नइयन अंक तालिका में आठवें स्थान पर बनी हुई है। अंतरिम कोच सबिर पाशा की टीम 19 मैचों से 20 अंक जुटा सकी है।


मैच का पहला गोल 52वें मिनट में आया, जब परेरा डियाज ने केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से आगे कर दिया। 55वें मिनट में अर्जेंटाइन स्ट्राइकर डियाज ने मैच का अपना दूसरा गोल करके केरला की बढ़त को 2-0 कर दिया। 90वें मिनट में कप्तान एड्रियन लुना ने फ्री-किक को गोल में तब्दील करके केरला के पक्ष में स्कोर 3-0 कर दिया।

Leave a Reply