खेल समाचारटॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले पवन सहरावत और अभिषेक वर्मा से मिले केजरीवाल

नयी दिल्ली।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एशियाई खेलों में भारत के लिए मेडल लाने वाले दिल्ली के खिलाड़ी पवन सहरावत और अभिषेक वर्मा से बुधवार को अपने आवास पर मुलाकात करके उन्हें बधाई दी और मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया। सहरावत ने कबड्डी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है और वह भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान भी हैं, जबकि श्री वर्मा ने तीरंदाजी में स्वर्ण और सिल्वर पदक जीता है। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को शाबाशी देते हुए कहा कि ऐसे ही दिल्ली और देश का नाम रौशन करते रहे। उन्होंने कहा,“ ये खिलाड़ी दिल्ली सरकार के मिशन एक्सिलेंस स्कीम का हिस्सा हैं। इस स्कीम का हमारे खिलाड़ियों को बहुत फायदा हो रहा है और नतीजे भी शानदार आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने दोनों ही खिलाड़ियों से खेलों को लेकर काफी बातें कीं और उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में भी जाना। खिलाड़ियों ने श्री केजरीवाल का आभार जताते हुए कहा,“ अगर हमें दिल्ली सरकार से वित्तीय मदद नहीं मिलती तो वह आज इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाते। केजरीवाल ने कहा,“ हमारी कोशिश है कि हमारे देश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा पदक जीत कर लाएं। इसके लिए हमें उनको जो भी सहूलियतें देनी पड़ेगी, हम देंगे। खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमने दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की शुरूआत की है। हमारा मकसद है कि पूरे देश से प्रतिभावान खिलाड़ियों को तलाश कर यहां लाएं और उनके हुनर को और निखाकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्रदान करें।