केजरीवाल ने शानदार उपलब्धि हासिल करने वाले दिव्यांगों को किया सम्मानित
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिव्यांगता के बावजूद विभिन्न क्षेत्रों में काम करके शानदार उपलब्धि हासिल करने वाले दिव्यांगजनों को स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया। केजरीवाल ने यहाँ एक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले 11 दिव्यांगजनों के अलावा चार ओलंपिक खिलाड़ियों को भी स्टेट अवार्ड देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही दिव्यांगजनों के लिए कार्य करने वाले डॉ. अंबेडकर अस्पताल और गुरु तेग बहादुर अस्पताल को भी सम्मानित किया गया। उन्होंनेने कहा कि इन लोगों ने अपनी दिव्यांगता को ताकत में बदला और शारीरिक रूप से सक्षम लोगों को भी पीछे छोड़ दिया। इन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ न कुछ विशेष उपलब्धि हासिल की है और आगे भी देश के लिए कुछ करने की भूख है। हम सभी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों ने अपनी-अपनी जिंदगी में कुछ न कुछ उपलब्धि हासिल की है और आगे भी समाज के लिए कुछ अच्छा करने की भूख है। इस पृथ्वी पर आए हर एक व्यक्ति को भगवान ने कुछ अलग प्रतिभा दी है। केजरीवाल ने कहा कि इन सब लोगों की कहानियां बहुत ज्यादा प्रेरणादायी है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग से कहा कि इन सभी की कहानियों को अखबारों में विज्ञापन के तौर पर प्रकाशित किया जाए तो पूरे समाज को प्रेरणा मिलेगी। सभी को यह प्रेरणा मिलनी चाहिए कि किस तरह इतनी कठिनाइयों के बावजूद इन लोगों ने जिंदगी में इतना कुछ हासिल किया है।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि इस दौर में एक गहरी साजिश के तहत सरकारी व्यवस्था को कमजोर और निजी व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है, ताकि अमीर-गरीब के बीच का फर्क बना रहे। अमीर और अमीर होता जाए और गरीब और गरीब होता जाए। चंद अमीरों को फायदा पहुंचाया जा रहा है और गरीबों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। से अंधकार भरे माहौल में दिल्ली पूरे देश में एक रौशनी की तरह है। दिल्ली की सरकारी व्यवस्था बेहतर काम कर रहा है और ज्यादा मजबूत हो रहा है। दिल्ली में सरकारी स्कूल बहुत शानदार हो गए हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को देखने के लिए विदेशी हस्तियां आ चुकी हैं। दिल्ली सरकार जिस प्रतिबद्धता के साथ गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा कर रही है वह पूरे देश के लिए नजीर है।