टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

केजरीवाल सरकार ‘हरिजन’ की जगह अब करेगी ‘अंबेडकर’ नाम का इस्तेमाल

नयी दिल्ली,

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार कॉलोनियों और सड़कों से ‘हरिजन’ शब्द को हटाकर उनका नाम अब बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर रखने पर विचार कर रही है। समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिल्ली सरकार की सभी सड़कों और कॉलोनियों का नाम ‘हरिजन’ से बदलकर डॉ. बीआर अंबेडकर के नाम पर रखने का प्रस्ताव पेश किया है। उन्होंने इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की भी अध्यक्षता की। दरअसल, संसदीय समिति का सुझाव था कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय सभी विभागों और राज्य सरकारों को ‘हरिजन’ शब्द इस्तेमाल नहीं करने की सलाह देते हुए ताजा दिशानिर्देश जारी करें।


एक अधिकारी ने कहा,“केजरीवाल सरकार के द्वारा इस मुद्दे को प्राथमिकता के तौर पर लेने के बाद, जिसके बाद समाज कल्याण मंत्री श्री राजेंद्र पाल गौतम ने इस मामले पर कार्रवाई करने और इस संबंध में अधिसूचना जारी करने के लिए संबंधित विभागों के उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। गौतम ने एक बयान में कहा,“मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समूहों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमने सभी ‘हरिजन’ कॉलोनियों, बस्तियों, मुहल्लों और सड़कों के नाम बदलने की आवश्यकता को तत्काल संज्ञान में लिया है। हमने प्रस्ताव पेश किया है कि इन सभी कॉलोनियों, बस्तियों, मोहल्लों और सड़कों का नाम बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर रखा जाए।