टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

केजरीवाल ने की चालकों से तय बस स्टैंड पर बस रोकने की अपील

नयी दिल्ली।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवहन विभाग के सभी बस चालकों और अन्य कर्मियों से महिलाओं समेत सभी यात्रियों के प्रति संवेदनशील व्यवहार करने की अपील करते हुए कहा है कि सभी चालक तय बस स्टैंड पर बस ज़रूर रोकें। केजरीवाल को सोशल मीडिया के जरिए बस न रोकने का वीडियो मिला था जिसके बाद उन्होंने बस न रोकने वाले चालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही, भविष्य में इस तरह का वाकया न दोहराया जाए, इसके लिए परिवहन मंत्री को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके बाद परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बस चालक को ड्यूटी से हटा दिया।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली परिवहन विभाग के सभी बस चालकों और अन्य कर्मियों से महिलाओं समेत सभी यात्रियों के प्रति संवेदनशील व्यवहार करने की मार्मिक अपील भी की है। उन्होंने कहा है कि सभी चालक तय बस स्टैंड पर बस ज़रूर रोकें। ऐसी कुछ शिकायतें आईं हैं कि महिलाओं को देखकर कुछ ड्राइवर बस नहीं रोकते हैं। यह सही नहीं है। दिल्ली की महिलाएं हमारी माताएं-बहनें हैं। इनका ख्याल हम सभी को रखना है।

वहीं, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि इस तरह की कुछ शिकायतें पहले भी हमारे पास आई थीं, लेकिन तब हमारे पास सर्विसेज विभाग नहीं था जिसके चलते दिल्ली सरकार इस पर ज्यादा कुछ नहीं कर पाई थी। अब सर्विसेज विभाग दिल्ली सरकार के पास है। इसलिए इस मामले में कार्रवाई की गई है। साथ ही सभी बस चालकों को संवेदनशील बनाया जा रहा है ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो।

दरअसल, गुरुवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो आया जिसमें एक बस स्टाप पर महिलाओं के होने के बावजूद बस चालक ने बस नहीं रोकी। श्री केजरीवाल ने उस वीडियो को ट्वीट कर कहा कि ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते हैं, क्योंकि महिलाओं का सफर फ्री है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बस के चालक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है।

Leave a Reply