कजाकिस्तान ने ब्लैक बॉक्स ब्राजील भेजे: टोकायेव
अस्ताना। कजाकिस्तान ने अकटाऊ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए अजरबैजान एयरलाइंस (एजेडएएल) के एम्ब्रायर विमान के मलबे से बरामद ब्लैक बॉक्स को ब्राजील भेज दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जांच निष्पक्ष हो। कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि 30 दिसंबर को कजाकिस्तान परिवहन मंत्रालय ने कहा कि कजाकिस्तान ने ब्लैक बॉक्स को ब्राजीलियाई वैमानिकी दुर्घटना जांच और रोकथाम केंद्र को भेज दिया। जांच के लिए एक सरकारी आयोग की स्थापना की गई है। इसके अलावा, 17 अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) और अंतरराज्यीय विमानन समिति (आईएसी) के विशेषज्ञ शामिल हैं। कजाख अखबार एना टिली ने श्री टोकायेव का हवाला देते हुए बताया ‘सरकारी आयोग ने ब्लैक बॉक्स को ब्राज़ील भेजने का निर्णय लिया है, जहां विमान बनाया गया था। यह सुनिश्चित करने के लिए कि जांच वस्तुनिष्ठ और निष्पक्ष है।