काबुल विस्फोट में छह नागरिकों की मौत
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को हुए विस्फोट में छह नागरिकों की मौत हो गयी और सत्तारूढ़ तालिबान आंदोलन के तीन सदस्य घायल हो गये। काबुल पुलिस कमान के प्रमुख खालिद जादरान ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,“एक आत्मघाती हमलावर को अपने लक्ष्य तक पहुँचने से पहले काबुल में मलिक अज़गर स्क्वायर में एक चौकी पर सुरक्षा बलों द्वारा निशाना बनाया गया। इस दौरान, इसमें विस्फोटक विस्फोट हुआ, जिसमें छह नागरिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इस घटना में तालिबान के तीन सैनिक भी घायल हो गए। इससे पहले दिन में मीडिया ने खबर दी थी कि धमाका अफगान विदेश मंत्रालय की इमारत के पास हुआ है और यह शॉपिंग सेंटर से ज्यादा दूर नहीं है।