टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

कॉलेजियम की बैठक बुला सकता हूं : जस्टिस बोबडे

नयी दिल्ली, 

उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे ने गुरुवार को स्पष्ट कर दिया कि वह कॉलेजियम की बैठक बुला सकते हैं। न्यायमूर्ति बोबडे ने कहा कि कॉलेजियम की बैठक रोजमर्रा का काम है, जिसमें न्यायपालिका से जुड़े अहम मुद्दों पर फैसला लिया जाता है। उन्होंने ये बातें विभिन्न उच्च न्यायालयों में अस्थायी न्यायाधीशों की नियुक्ति के मामले की सुनवाई कर रहे थे।
कॉलेजियम की बैठक बुला सकता हूं : जस्टिस बोबडे
न्यायमूर्ति बोबडे 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाले हैं, ऐसे में उनके कॉलेजियम की बैठक करने को लेकर न्यायपालिका के भीतर ही सवाल खड़े हुए थे। विरोध करने वालों का मानना है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अगले मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है तो किसी न्यायाधीश के नाम की सिफारिश करना निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश के लिए उचित नहीं होगा।