टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

जंगली पिक्चर्स की ‘हक़’ का दमदार ट्रेलर रिलीज़

मुंबई।  जंगली पिक्चर्स की फिल्म ‘हक़’ का दमदार ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। जंगली पिक्चर्स ने इनसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज के साथ मिलकर फिल्म ‘हक’ का निर्माण किया है। यह एक दमदार ड्रामा है, जो मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम मामले में सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले से प्रेरित है। फिल्म में यामी गौतम धर और इमरान हाशमी मुख्य भूमिकाओं में हैं, और इसका निर्देशन सुपर्ण एस. वर्मा ने किया है। यामी गौतम ने कहा, “यह सिर्फ शाज़िया की नहीं, उन सभी महिलाओं की कहानी है जिन्हें हमेशा चुप रहने को कहा गया। यह किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है। इमरान हाशमी ने कहा,“जब मैं ऐसी स्क्रिप्ट पढ़ता हूं, तो मैं पहले उसे एक एक्टर के तौर पर देखता हूं।

लेकिन इस फिल्म में पहली बार मुझे एक मुसलमान के नज़रिए से भी देखना पड़ा। जब उस ऐतिहासिक केस की बात होती है, तो पूरा देश दो हिस्सों में बंट गया था एक तरफ धर्म और व्यक्तिगत आस्था थी, और दूसरी तरफ संवैधानिक व समान अधिकार। मुझे ये देखना था कि क्या फिल्म में डायरेक्टर और राइटर का नज़रिया संतुलित और निष्पक्ष है या नहीं। उसका छोटा सा जवाब है हां, बिल्कुल। यह बहुत ही न्यूट्रल फिल्म है। निर्देशक सुपर्ण एस वर्मा ने कहा,“यह सिर्फ एक कोर्ट ड्रामा नहीं, बल्कि उस आवाज़ की कहानी है जिसने पूरे देश को झकझोर दिया एक महिला की हिम्मत और आत्मसम्मान की कहानी। मध्य प्रदेश के इंदौर की शाह बानो बेगम को 1978 में उनके पति ने तलाक दे दिया था। इसके बाद शाह बानो ने सर्वोच्च न्यायालय में एक आपराधिक मुकदमा दायर किया, जिसमें उन्होंने अपने पति से गुजारा भत्ता पाने का अधिकार जीता। सात साल लंबी कानूनी लड़ाई के बाद, 1985 में सर्वोच्च न्यायालय ने शाह बानो के पक्ष में फैसला सुनाया। फिल्म ‘हक़’ 07 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।