अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

नॉर्वे के प्रधानमंत्री ने मोदी से कहा : संबंध मजबूत बनाने के लिए आपके साथ काम करने की है इच्छा

ओस्लो/नई दिल्ली,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नॉर्वे के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री जोनस गाहर स्टोरे को प्रेषित शुभकामना और बधाई संदेश के जवाब में उन्होंने श्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में नॉर्डिक-भारत शिखर सम्मेलन, जलवायु परिवर्तन सहित अन्य मुद्दों पर भारत के साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं। गौरतलब है कि शनिवार को, श्री मोदी ने सरकार की बागडोर संभालने पर प्रधान मंत्री जोनस गाहर स्टोेरे को बधाई दी थी और कहा था कि वह भारत-नॉर्वे संबंधों को मजबूत करने के लिए वह उनके साथ काम करने के इच्छुक हैं। इसके बाद श्री स्टोरे ने उनके बधाई संदेश का जवाब देते हुए ट्वीट किया, “धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। मैं भी एक नियम-आधारित विश्व व्यवस्था, महासागरों, जलवायु, पर्यावरण, ऊर्जा और नॉर्डिक-भारत शिखर सम्मेलन पर यूएनएससी में नॉर्वे-भारत सहयोग को मजबूत करने के लिए आपके साथ काम करने का इच्छुक हूं।”

नार्वे की केन्द्र-वाम लेबर पार्टी के नेता प्रधानमंत्री जोनस ने इस हफ्ते की शुरुआत में एर्ना सोलबर्ग की जगह ली, जो दो कार्यकाल तक इस पद पर बनी रहीं। गौरतलब है कि यूएनएससी में सहयोग पर बात इसलिए की जा रही है क्योंकि भारत और नॉर्वे दोनों ही 2021-22 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य हैं। भारत ने इस साल अगस्त के महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता ग्रहण की थी और दिसंबर, 2022 में भारत इसका कार्यभार संभालेगा। जबकि अध्यक्षता की जिम्मेदारी नॉर्वे जनवरी, 2022 में लेगा।