जॉनसन अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
लंदन ,
ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन सोमवार शाम को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे। सांसद सर ग्राहम ब्रैडी ने यह जानकारी दी। समाचार पत्र द इंडिपेंडेंट ने 1922 समिति के हवाले से कहा, “ कंजर्वेटिव पार्टी के नेता को मत हासिल करने के लिए संसदीय दल की 15 प्रतिशत पार्टियों के सीमा को पार कर गया है। उन्होंने आगे आगे कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान स्थानीय समय के अनुसार शाम छह बजे से आठ बजे के बीच होगा तथा मतपत्रों की गिनती मतदान के तुरंत बाद होगी और इसके परिणामों की घोषणा बाद में की जायेगी। द इंडिपेंडेंट के अनुसार, प्रधानमंत्री के लॉकडाउन के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट पार्टी के खुलासे के बाद कई सांसदों ने उनसे प्रधानमत्री की पद से इस्तीफा देने को कहा था, जिसके बाद यह अविश्वास प्रस्ताव आया है।
इस बीच पूर्व मंत्री जेसी नॉर्मन ने कड़े शब्दों में एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने पार्टी में ‘मिशन की भावना की कमी’ और सू ग्रे रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि वह प्रधानमंत्री से अपना समर्थन वापस ले रहे हैं। जॉनसन ने कहा कि सभी सांसदों के सामने अपना पक्ष रखने का स्वागत करते हैं आज का मतदान महीनों से चले आ रहे अटकलों को खत्म करेगा तथा इससे सरकार को रेखांकित करने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।