अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

यूक्रेन का दौरा करेंगे जॉनसन

लंदन,

यूक्रेन-रूस सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मंगलवार को यूक्रेन का दौरा कर राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। एक सरकारी बयान के अनुसार, यूक्रेन को ब्रिटेन के गुड गवर्नेंस फंड सहित 11.8 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है। यह मदद यूक्रेन की रूसी ऊर्जा आपूर्ति पर निर्भरता कम करने के लिये दी जाएगी। जॉनसन ने कहा, “यूक्रेन के हर नागरिक को अपनी सरकार चुनने का अधिकार है। ब्रिटेन एक दोस्त और लोकतांत्रिक सहयोगी होने के नाते उन सभी से यूक्रेन की संप्रभुता की रक्षा करता रहेगा, जो उसे नष्ट करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, “हम रूस से पीछे हटने, राजनयिक समाधान खोजने और रक्तपात से बचने के लिए बातचीत में शामिल होने का आग्रह करते हैं। गौरतलब है कि यूक्रेन-रूस की सीमा पर फिलहाल एक लाख से ज्यादा रूसी सैनिक मौजूद हैं। रूस अब तक यूक्रेन पर हमले की योजना बनाने के सभी आरोपों का खंडन करता आया है।

Leave a Reply