अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

जॉनसन और सुनक ने लॉकडाउन जुर्माने पर इस्तीफे की मांग को ठुकराया

लंदन, 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और चांसलर ऋषि सुनक ने जून 2020 में लॉकडाउन नियमों को तोड़ने के लिए जुर्माना लगाये जाने के बावजूद पद पर बने रहने की घोषणा की है।  जॉनसन,  सनक और उनकी पत्नी को डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री के जन्मदिन की सभा में शामिल होने के लिए जुर्माने का नोटिस मिला है। बीबीसी के मुताबिक,  जॉनसन ब्रिटेन के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्हें कानून तोड़ने के लिए सजा दी गयी है। तीनों ने कोविड -19 नियम तोड़ने के लिए माफी मांग ली है लेकिन  जॉनसन और  सुनक ने अपने इस्तीफे की मांग को अस्वीकार कर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने ‘ब्रिटिश लोगों की प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए दायित्व की एक बड़ी भावना’ महसूस की और  सुनक ने कहा कि उनका ध्यान ‘ब्रिटिश लोगों की सेवा करने पर केंद्रित है’।


इस बीच, कोविड से प्रभावित लोगों के परिवारों ने कहा कि प्रधानमंत्री या चांसलर के लिए पद पर बने रहने का कोई कारण नहीं है और उनके कृत्यों को ‘वास्तव में शर्मनाक’ बताया।बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कॉटिश नेशनल पार्टी और लिबरल डेमोक्रेट्स ने भी संसद से ईस्टर की छुट्टी से लौटने का आह्वान किया, ताकि प्रधानमंत्री और चांसलर को सांसदों के सवालों का सामना करना पड़े।

Leave a Reply