खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

चैंपियंस ट्रॉफी और भारत दौरे के लिए जो रूट की इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम में वापसी

लंदन।  चैंपियंस ट्रॉफी और भारत दौरे पर खेली जानी वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टीम में जो रूट की वापसी हुई है। जो रूट यह साल शानदार रहा है। उन्होंने इस वर्ष टेस्ट में 55.57 की शानदार औसत और छह शतकों के साथ 1556 रन बनाए हैं। रूट की इंग्लैंड की सफेद गेंद टीम एक साल बाद वापसी हुई है। इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मक्कलम की लाल और सफेंद गेंद में ही एकजुटता बनाए रखने की कड़ी के तहत चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम को चुना गया है। टीम में आठ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस साल टेस्ट में भी थे। टीम में पांच तेज गेंदबाजों को मौका मिला है।इनमें चोट से उबरे जोफ्रा आर्चर शामिल हैं।आदिल रशीद प्रमुख स्पिनर के तौर पर टीम बरकरार हैं और उनके बैकअप के तौर पर रूट, लियम लिविंगस्टन और युवा ऑलराउंडर जेकब बैथल शामिल हैं। इंग्लैंड की टीम 17 जनवरी को भारत दौरे के लिए रवाना होगी। भारत के खिलाफ नागपुर में छह फरवरी को पहला एकदिवसीय मैच खेला जायेगा। भारत दौरे पर एकदिवसीय सीरीज से पहले इंग्लैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी से कोलकाता में होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी और भारत दौरे पर इंग्‍लैंड की एकदिवसीय टीम इस प्रकार है:-

जॉस बटलर, जोफ्रा आर्चर, गस ए‍टकिंसन, जैकब बेथल, हैरी ब्रूक, ब्रेडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटर, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्‍टन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्‍ट और मार्क वुड।

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टी-20 टीम इस प्रकार है:- जॉस बटलर, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस ए‍टकिंसन, जैकब बेथल, हैरी ब्रूक, ब्रेडन कार्स, बेन डकेट, जेसी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्‍टन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिल साल्‍ट और मार्क वुड।