टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

02 अगस्त को रिलीज होगी जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’

मुंबई।  बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म ‘उलझ’, 02 अगस्त को रिलीज होगी। जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ हाल ही में रिलीज हुई थी। जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ रिलीज होने वाली है। जाह्नवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘उलझ’ का मोशन पोस्टर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए जाह्ववी कपूर ने कैप्शन में लिखा है कि उलझ अब 02 अगस्त को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। जल्द ही पॉपकॉर्न के साथ मिलते हैं। फिल्म ‘उलझ’ में जाह्ववी कपूर इंडियन फारेस्ट ऑफिसर का किरदार निभाने वाली हैं। फिल्म की कहानी देशभक्ति पर आधारित होगी। इस फिल्म में जाह्ववी कपूर के साथ गुलशन देवैया, राजेश तैलंग, रोशन मैथ्यू, मियांग चांग, सचिन खेडेकर, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं।