खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

जी साथियान ने एकल खिताब, दीया चितले-मानुष शाह बने मिश्रित युगल चैंपियन

बेरुत।  भारतीय टेबल टेनिस खिलाडी जी साथियान गणानाशेखरन ने हमवतन मानव ठक्कर को पुरुष एकल फाइनल में हराकर डब्ल्यूटीटी फीडर बेरुत प्रतिस्पर्धा अपने नाम की तथा दीया चितले और मानुष शाह ने मिश्रित युगल का खिताब जीता। गुरुवार को लेबनान के बेरुत में अल कावथर सेकेंडरी स्कूल में खेले गये फाइनल में गणानाशेखरन ने ठक्कर को 3-1 (6-11, 11-7, 11-7, 11-4) से हराया। दो बार के कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फाइनल में जीत दर्ज की। गणानाशेखरन ने सेमीफाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे के चुआंग चिह-युआन को 3-1 (11-8, 11-13, 11-8, 11-9) से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। वहीं, मानव ठक्कर ने भी सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी एएन जेह्युन को सीधे गेम में 3-0 (11-9, 11-8, 12-10) से हराया था।

पुरुष युगल फाइनल में मानव ठक्कर और मानुष शाह की जोड़ी को विश्व नंबर 29 जॉर्ज कैंपोस और क्यूबा के एंडी परेरा के खिलाफ 3-1 (11-5, 7-11, 11-13, 12-14) से हार मिली। सेमीफाइनल में ठक्कर और शाह ने भारत के स्नेहित सुरवज्जुला और जीत चंद्रा (11-3, 13-11, 7-11, 11-9) को हराया था। डब्ल्यूटीटी फीडर बेरुत में मिश्रित युगल फाइनल में दीया चितले और मानुष शाह ने मानव ठक्कर और अर्चना कामथ को 3-1 (11-6, 10-12, 11-6, 11-6) से हराकर खिताब हासिल किया। मानुष और चितले ने सेमीफाइनल में भारत के पोयमंती बैस्या और आकाश पाल को हराया था। वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में ठक्कर और कामथ ने तुर्की के इब्राहिम गुंडुज और सिबेल अल्तिंकाया को हराया था।

Leave a Reply