उत्तर प्रदेशटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीयलखनऊ लाइव

जदयू महासचिव के सी त्यागी के बेटे ने थामा भाजपा का दामन

लखनऊ, 

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के महासचिव के सी त्यागी के पुत्र अमरीश त्यागी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रविवार को सदस्यता ग्रहण कर ली। गौरतलब है कि अमरीश त्यागी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी रणनीतिकारों की टीम का हिस्सा रहने के कारण सुर्खियों में आए थे। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा की मौजूदगी में त्यागी के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न दलों के नेता भाजपा में शामिल हुये। भाजपा प्रदेश कार्यालय में डा शर्मा ने समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और अन्य दलों के 11 नेताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी। इस मौके पर अमरीश त्यागी ने कहा कि उनके परिवार में लोकतांत्रिक व्यवस्था है और वह कोई भी पार्टी से जुड़ने को स्वतंत्र हैं। बता दें कि अमरीश के पिता के सी त्यागी की पहचान नीतीश के करीबी नेता के रूप में है। अमरीश ने कहा कि उनके पिता केसी त्यागी एनडीए के घटक दल के नेता हैं। इसलिये भाजपा से हमेशा ही उनका जुड़ाव रहा है।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राष्ट्रहित के कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है। त्यागी ने कहा कि भाजपा के सामने उत्तर प्रदेश में कोई दूसरी पार्टी मुकाबले में नहीं है। आगामी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने के सवाल पर अमरीश ने कहा कि इसका फैसला उन्होंने पार्टी पर छोड़ दिया है। इस दौरान डा शर्मा ने कहा विपक्षी दलों में परिवार का मतलब सिर्फ अपने रिश्तेदारों से है, लेकिन भाजपा परिवार में सभी जाति व समुदाय के लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर नेता भाजपा से जुड़ रहे हैं, जिससे विपक्ष हताश हो गया है। रविवार को भाजपा में शामिल होने वालों में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश भी शामिल हैं।