टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

पूरी दिल्ली में खुलेंगे जन औषधि केंद्र : रेखा गुप्ता

नयी दिल्ली।  दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज जन औषधि दिवस के अवसर पर अशोक विहार स्थित जन औषधि केंद्र का दौरा कर कहा कि पूरी दिल्ली में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। श्रीमती रेखा गुप्ता ने बताया कि आज जन औषधि दिवस के अवसर पर हमने दिल्ली में अशोक विहार में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का दौरा कर व्यवस्था का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार के कारण दिल्ली में हम प्रधानमंत्री जन औषधि योजना को लागू नहीं कर पाए लेकिन हमारी सरकार इस लाभकारी योजना को दिल्ली में लागू करेगी ताकि दिल्ली के लोगो को उच्च गुणवत्ता वाली दवाएँ और चिकित्सा सम्बन्धी वस्तुएँ कम कीमतों पर उपलब्ध कराई जा सके। इस योजना से गरीब लोगों को लाभ मिलता है।

उन्होंने बताया कि हमारी सरकार दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेशानुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी सरकारी अस्पताल के 500 मीटर के दायरे में कम से कम एक जन औषधि केंद्र स्थापित करेगी ताकि मरीजों को अच्छी और सस्ती दवाइयाँ उपलब्ध की जा सके। जनऔषधि केंद्र ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50-70प्रतिशत कम कीमत पर जनता को उपलब्ध कराती है। बहुत सारी दवाइयाँ 90 प्रतिशत तक कम कीमत पर उपलब्ध है ।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए बताया कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में प्रधानमंत्री भारतीयजन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) का कार्यान्वयन सभी नागरिकों के लिए सस्ती स्वास्थ्य सेवा सुलभ बनाने और रोगियों पर वित्तीय बोझ को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।