एक से सात मार्च तक जन औषधि दिवस सप्ताह
नयी दिल्ली,
फार्मास्युटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीएमबीआई) अपना चौथा जन औषधि दिवस एक से सात मार्च तक मनाने जा रहा है। चौथे जन औषधि दिवस के अवसर पर सभी राज्यों में विभिन्न स्थानों पर सप्ताह भर का आयोजन किया जाएगा। इससे जेनेरिक औषधियों के उपयोग तथा जन औषधि परियोजना के लाभ के बारे में जागरुकता पैदा होगी। पीएमबीजेके के स्वामियों, लाभार्थियों, राज्य, जन-प्रतिनिधियों, डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, नर्सों, फार्मासिस्टों, जन औषधि मित्रों तथा अन्य हितधारकों के घनिष्ठ समन्वय से सप्ताह भर के आयोजन किए जाएंगे और योजना की प्रमुख विशेषताओं तथा उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी। सभी कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की भावना के अंतर्गत आयोजित किए जाएंगे। कुल 75 स्थानों पर अनेक कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। ये कार्यक्रम विभिन्न शहरों में एक मार्च से सात मार्च, 2022 तक आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान जन औषधि संकल्प पदयात्रा, मातृ शक्ति सम्मान/स्वाभिमान, जन औषधि बाल मित्र, जन औषधि जन जागरण अभियान , आओ जन औषधि मित्र बनें ,जन औषधि जन आरोग्य मेला (स्वास्थ्य जांच शिविर) आदि आयोजित किये जायेंगे।
मुख्य कार्यक्रम ‘जन औषधि दिवस’ सोमवार सात मार्च को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और रसायन तथा उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खूबा इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। सभी को उचित मूल्य पर गुणवत्ता संपन्न जेनेरिक औषधियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नवंबर 2008 में रसायन तथा उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्युटिकल्स विभाग द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) लॉन्च की गई। जनवरी तक इसके स्टोरों की संख्या बढ़कर 8,675 हो गई है। पीएमबीजेपी के अंतर्गत देश के सभी 739 जिलों को कवर किया गया है।