टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

कल श्रीलंका जाएंगे जयशंकर , शीर्ष नेतृत्व के साथ करेंगे बातचीत

नयी दिल्ली।  विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष दूत के रूप में चक्रवाती तूफान दितवा से प्रभावित श्रीलंका का दौरा करेंगे और श्रीलंका के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि विदेश मंत्री की यह यात्रा ऑपरेशन सागर बंधु की पृष्ठभूमि में हो रही है और यह भारत की पड़ोसी प्रथम की नीति को प्रदर्शित करती है। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में दितवा से हुई तबाही के बाद सहायता की अपील पर भारत ने सबसे पहले मदद का हाथ बढाया था। भारत ने श्रीलंका में राहत और सहायता समाग्री पहुंचाने के लिए 28 दिसम्बर को सागर बंधु ऑपरेशन चलाया था।
इस आपरेशन के अंतर्गत वायु सेना के मालवाहक विमान सी 17 तथा अन्य विमानों और नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के माध्यम से भी श्रीलंका में मदद पहुंचाई गई थी। इसके अलावा भारतीय नौसेना के उदयगिरि, सुकन्या और घड़ियाल ने भी सहायता सामग्री पहुंचाने में मदद की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दिसम्बर को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से टेलीफोन पर बात कर चक्रवाती तूफान से हुए जान माल के नुकसान पर संवेदना वयक्त की थी। श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने भी कोलंबो में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित परिवारों तक सहायता सामग्री पहुंचाने का जायजा लिया था।