टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

जगन मोहन के आरोपों से जस्टिस रमन को मिली क्लीनचिट

नयी दिल्ली,

उच्चतम न्यायालय ने दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश एन वी रमन को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के आरोपों से मुक्त कर दिया है। शीर्ष अदालत की इन हाउस प्रक्रिया के तहत की गयी जांच के बाद न्यायमूर्ति रमन को आरोपों से क्लीन चिट मिली है। श्री रेड्डी ने मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे को पत्र लिखकर आरोप लगाये थे कि न्यायमूर्ति रमन राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को प्रभावित कर रहे हैं।

जगन मोहन के आरोपों से जस्टिस रमन को मिली क्लीनचिट
न्यायमूर्ति रमन को क्लीनचिट दिये जाने की जानकारी शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर बुधवार को दी गयी। वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार, न्यायमूर्ति रमन के खिलाफ आरोपों पर इन-हाउस विचार किया गया है और तदनुरूप इन आरोपों को खारिज किया जाता है। वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है, “गौरतलब है कि इन हाउस प्रक्रिया के तहत विचार किये गये मुद्दे पूरी तरह से गोपनीय प्रकृति के हैं और सार्वजनिक किये जाने के योग्य नहीं हैं।”

Leave a Reply