सोनी सब पर 18 अगस्त से शुरू होगा ‘इत्ती सी खुशी’
मुंबई। सोनी सब का नया शो ‘इत्ती सी खुशी’18 अगस्त से शुरू होगा। सोनी सब, अपने नए शो ‘इत्ती सी खुशी’ को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित यह शो 21 वर्षीय अन्विता की कहानी है, जो छह भाई-बहनों में सबसे बड़ी है और अपने टूटते परिवार की अनपेक्षित आधारशिला बन जाती है। शराब की लत से जूझते पिता और परिवार छोड़ चुकी मां के बीच, अन्विता अपने परिवार को संभालने वाली डोर बन जाती है। वह अपनी पढ़ाई और सपनों की बलि देकर उनके बेहतर भविष्य के लिए संघर्ष करती है। आगे की कहानी रोजमर्रा के संघर्ष, मौन त्याग और प्रेम व धैर्य की जीत को हास्य और कोमल भावनाओं के साथ प्रस्तुत करती है। वरुण बडोला छह साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं और शो में विकृत पिता सुहास का किरदार निभा रहे हैं। सुम्बुल तौकीर उनकी बेटी अन्विता और रजत वर्मा उनके प्रेमी विराट की भूमिका में नजर आएंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक राजेश मापुस्कर भी शो के क्रिएटिव पक्ष से जुड़े हैं। रोज़ ऑडियो विज़ुअल्स द्वारा निर्मित इत्ती सी खुशी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित सीरीज़ ‘शेमलेस’ का भारतीय रूपांतरण है, जिसे मूल रूप से कंपनी पिक्चर्स और यूके लेखक पॉल एबट ने विकसित किया था, और ऑल3मीडिया इंटरनेशनल के सहयोग से तैयार किया गया था। यह शो यूके के चैनल 4 पर एक कल्ट फेवरेट बन गया था और बाफ्टा टीवी अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज़ सहित कई पुरस्कार जीते थे। इसके अमेरिकी संस्करण ने भी कई प्राइमटाइम एमी नामांकन प्राप्त किए और चार पुरस्कार जीते। ब्रिटेन और अमेरिका में बने दोनों ही रूपांतरणों में इसके कलाकार बेजोड़ और प्रतिभाशाली रहे हैं।