इटली यूरो कप के क्वार्टरफाइनल में
लंदन,
शानदार फॉर्म में चल रही इटली ने ऑस्ट्रिया को 2-1 से पराजित कर यूएफा यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। यूरो कप में खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे इटली ने लंदन के वेम्ब्ली स्टेडियम में खेले राउंड 16 के इस मुकाबले में अपने दोनों गोल अतिरिक्त समय में हासिल किये। इटली का क्वार्टरफाइनल में बेल्जियम और पुर्तगाल के बीच मैच के विजेता से दो जुलाई को म्यूनिख में मुकाबला होगा।