अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

इजरायल ने गाजा में जोरदार हमले शुरू किये

गाजा/यरूशलम।  इजरायल ने गाजा शहर पर मंगलवार को भारी बमबारी शुरू की । मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गयी है। अमेरिका मीडिया एक्सियोस ने अपनी रिपोर्ट में इजरायली अधिकारियों के हवाले से बताया कि इजरायली सेना ने गाजा पर कब्जा करने के लिए जमीनी हमला किया है। इजरायली समाचार पत्र द ‘जेरूसलम पोस्ट’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने सोमवार देर रात गाजा शहर पर आक्रमण किया। टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार हाल के दिनों में आईडीएफ ने शहर के अंदर और आसपास धीरे-धीरे हवाई हमलों को बढ़ाया है लेकिन उत्तरी शहर में घनी आबादी के बीच अभी अपनी सेना नहीं भेजी है।

गाजा के स्थानीय सूत्रों और चश्मदीदों ने गाजा शहर में इजरायली टैंकों के घुसपैठ को नकार दिया। गाजा के एक निवासी ने कहा कि अभी तक शहर के भीतर इजरायल टैंकों के प्रवेश या आवाजाही की कोई खबर नहीं है। लेकिन उन्होंने शहर के अधिकतर हिस्सों में हवाई हमले और ड्रोन बमबारी की पुष्टि की है। गाजा शहर में हवाई हमलों और बमबारी के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने मंगलवार सुबह एक बयान में कहा गया कि “गाजा जल रहा है” श्री काट्ज ने कहा कि आईडीएफ आतंकवादी बुनियादी ढाँचों पर कड़े हमला कर रही है और हमास को हराने तथा बंधकों की रिहाई की दिशा में काम कर रही है।श्री काट्ज ने कहा, “जब तक मिशन पूरा नहीं हो जाता हम न तरस खायेंगे और न ही पीछे हटेंगे।

फिलिस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी वाफा ने बताया कि इजरायली सेना सोमवार रात से गाजा शहर पर लगातार हमले कर रही है। वाफा ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से कहा कि इजरायल के लड़ाकू विमान शहर पर बिना रुके लगातार हमले कर रहे हैं। इजरायली सेना के रेडियो ने बताया कि हाल ही के सप्ताहों में कम से कम तीन लाख फिलिस्तिनियों ने गाजा शहर छोड़ा है। गाजा में कम से कम 10 लाख लोग रहते हैं। गौरतलब है कि अगस्त की शुरूआत में इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट ने गाजा शहर पर कब्जा करने वाली एक योजना को मंजूरी दी। इजरायली सेना के प्रवक्ता एफी डेफ्रिन ने कहा कि इस महीने के शुरुआत में इजरायली सेना ने गाजा शहर के करीब 40 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर लिया है और आने वाले दिनों में हम इस क्षेत्र के सबसे बड़े शहरी केंद्र पर कब्जा करने के लिये तेजी से हमले करेंगे।