मलेशियाई प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी ने कैबिनेट का गठन किया
कुआलालंपुर,
मलेशिया के प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी याकोब ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल का गठन किया। श्री याकोब ने अपने पूर्ववर्ती का अनुसरण करते हुए कैबिनेट का गठन किया है , जिसमें उपप्रधानमंत्री का पद नहीं रखा गया है। प्रधानमंत्री ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में मंत्रियों का आह्वान किया कि उन्हें कम समय में खुद को साबित करना होगा क्योंकि देश अभी भी कोविड-19 की महामारी और इससे उपजे आर्थिक संकट से जूझ रहा है। उन्होंने कहा, “ मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि यह कैबिनेट उच्च प्रदर्शन वाली कार्य संस्कृति पर ध्यान केंद्रित करे। प्रत्येक मंत्रालय को अपनी अल्पकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं का मसौदा तैयार करने के साथ ही निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहिए । मंत्रालयों को पहले 100 दिनों के भीतर अपना शुरुआती प्रदर्शन साबित करना होगा।”
कैबिनेट गठन से पहले श्री याकोब ने विपक्षी नेताओं से मुलाकात की और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की घोषणा करते हुए एक संयुक्त बयान जारी किया। इससे पहले मलेशियाई सम्राट सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह ने नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति तथा संसद में विश्वास मत के जरिए बहुमत के समर्थन को साबित करने के निर्देश दिये थे। संसद का अगला सत्र छह सितम्बर से शुरू होगा और 30 सितंबर तक चलेगा।