नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ईशान किशन
बेंगलुरु,
जैसी उम्मीद की जा रही थी ठीक उसी तरह युवा विकेटकीपर ईशान किशन आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। अगली सूची है विकेटकीपरों की। नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड को नहीं मिली टीम। अंबाती रायुडू के पीछे भागी सीएसके। डैडी आर्मी सीएसके में वापस जाएंगे रायुडू। अब बारी आ गई सुपरस्टार इशान किशन की। मुंबई ने की बोली की शुरुआत। 5 करोड़ तक बोली चली गई है और अभी तो कहानी बस शुरू हुई है।
इस दौड़ में टाइटंस भी शामिल हो गए। देखते ही देखते आंकड़ा पहुंच गया 10 करोड़ के पार। मुंबई ने 15 करोड़ 25 लाख रुपयों में ईशान किशन को खरीद कर अपने पास बरकरार रख लिया। इससे पहले कोलकत्ता नाईट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था। यह पहली बार है जब मुंबई ने किसी खिलाड़ी पर नीलामी में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत लगाई है।