मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए ट्रैक बनाएगा इरकॉन
नयी दिल्ली,
मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर में गुजरात राज्य में वडोदरा और वापी के बीच 237 किलोमीटर के एमएएचएसआर टी-2 पैकेज के लिए डबल लाइन हाई स्पीड रेलवे ट्रैक और ट्रैक से संबंधित कार्यों के डिजाइन, आपूर्ति और निर्माण के लिए राष्ट्रीय हाई स्पीड रेल निगम लिमिटेड ने रेल मंत्रालय के उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ आज एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। जापानी एचएसआर (शिंकानसेन) में प्रयुक्त गिट्टी-रहित स्लैब ट्रैक सिस्टम का उपयोग भारत की पहली हाईस्पीड रेल परियोजना में किया जाएगा। जापान रेलवे ट्रैक कंसल्टेंट कंपनी लिमिटेड (जेआरटीसी) ने समझौते के तहत प्रमुख एचएसआर ट्रैक घटकों जैसे आरसी ट्रैक बेड, ट्रैक स्लैब व्यवस्था और निरंतर वेल्डेड रेल (सीडब्ल्यूआर) बलों आदि की विस्तृत डिजाइन और ड्राइंग प्रदान की है। यह समझौता मेक इन इंडिया और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पहल को बढ़ावा देगा क्योंकि एक भारतीय कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड को ठेका दिया गया है। समझौते पर हस्ताक्षर के मौके पर एनएचएसआरसीएल के प्रबंध निदेशक सतीश अग्निहोत्री के साथ अन्य निदेशक, भारत में जापान का दूतावास में मंत्री (आर्थिक एवं विकास) शिंगो मियामोटो, जेआईसीए (भारत कार्यालय) के मुख्य प्रतिनिधि श्रीसाइतो मित्सुनोरी के साथ इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक योगेश कुमार मिश्र तथा एनएचएसआरसीएल, इरकॉन, जेआईसीसी, जेआरटीसी और जेआरटीएस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर एनएचएसआरसीएल के प्रबंध निदेशक श्री अग्निहोत्री ने कहा कि “हमें जेआईसीए से बहुत प्रभावी तरीके से सहायता मिली है जिसके लिए मैं जेआईसीसी, जार्ट्स और जेआरटीसी की सराहना करता हूं”। जापानी दूतावास के आर्थिक और विकास मंत्री, शिंगो मियामोटो सैन ने मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना को भारत और जापान के बीच सहयोग का सबसे बड़ा और सबसे प्रज्वलित उदाहरण बताया और कहा, इस समझौते के तहत भारतीय ठेकेदारों को जापानी शिंकानसेन प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण प्राप्त होगा जो मेक इन इंडिया को एक बड़ा बढ़ावा देगा”। जेआईसीए इंडिया कार्यालय के मुख्य प्रतिनिधि,साइतो मित्सुनोरी सैन ने कहा, “ट्रैक वर्क्स शिंकानसेन प्रौद्योगिकी में रेलवे सुरक्षा और आरामदायक सवारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ट्रैक वर्क कॉन्ट्रैक्ट भारतीय कंपनियों के लिए जापानी एजेंसियों के साथ काम करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा, जिनके पास शिंकानसेन प्रौद्योगिकी में विशेषज्ञता है। एनएचएसआरसीएल के निदेशक परियोजना राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि शिंकानसेन प्रौद्योगिकी की सुरक्षा का असाधारण रिकॉर्ड है और ट्रैक ट्रेन चलाने की सुरक्षा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह तकनीक के हस्तांतरण का उदाहरण है क्योंकि जापानी विशेषज्ञ भारतीय ठेकेदारों के पर्यवेक्षकों और कामगारों को प्रशिक्षण देने के लिए भारत आएंगे।