टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

ईरान के विदेश मंत्री ने की मोदी से मुलाकात

नयी दिल्ली।  भारत की यात्रा पर आए ईरान इस्लामी गणराज्य के विदेश मंत्री हुसैन अमीरबदोल्लाहियान ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।  मोदी ने ईरानी विदेश मंत्री का स्वागत करते हुए भारत और ईरान के बीच लंबे समय से कायम सभ्यतागत और सांस्कृतिक संबंधों को गर्मजोशी से याद किया। दोनों नेताओं ने चल रही द्विपक्षीय सहयोग के कार्यक्रमों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि दोनों देशों को कोविड के बाद के युग में आदान-प्रदान में तेजी लाने के लिए काम करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने ईरानी विदेश मंत्री के माध्यम से राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी को भी अपनी बधाई प्रेषित की और ईरानी राष्ट्रपति से जल्द से जल्द मुलाकात करने की आशा व्यक्त की।

Leave a Reply