अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

अफगानिस्तान से आतंकवाद पर ईरान ने जताई चिंता

बीजिंग, 

ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने गुरुवार को कहा कि तेहरान तालिबान द्वारा अफगानिस्तान के अधिग्रहण (आतंकवादी गतिविधियों के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों के तहत) के बाद से क्षेत्र में बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों के बारे में चिंतित है। ईरान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक चीन के टुंशी में मंत्रिस्तरीय बैठक में अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा है, “तीसरा मुद्दा आतंकवादियों और कट्टरपंथी समूहों द्वारा की जा रही भर्ती है। दाएश (रूस में आतंकवादी संगठन के रूप में प्रतिबंधित इस्लामिक राज्य) के विस्तार ने अफगानिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों के लिए निसंदेह कोई जगह नहीं छोड़ी है कि अब हमें पड़ोसी देशों के साथ मिलकर सामूहिक उपाय अपनाने की जरूरत है ताकि हम आतंकवाद का मुकाबला कर सके।


टुंशी क्षेत्र में 30 से 31 मार्च को आयोजित अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों के तीसरे मंत्रिस्तरीय सम्मेलन से इतर अफगानिस्तान के मसले पर विस्तारित ‘ट्रोइका’ की बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमें रूस, चीन, अमेरिका, पाकिस्तान ने भाग लिया। अफगानिस्तान में रूस, अमेरिका और पाकिस्तान के विशेष दूत अफगानिस्तान के लिए चीनी विदेश मंत्रालय के विशेष दूत यू शियाओओंग की अध्यक्षता में परामर्श कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल अगस्त में तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता संभालने के बाद यहां मानवीय संकट गहरा गया है और भोजन की आपूर्ति में भी कमी आई है। तालिबान के डर और बड़े पैमाने पर मानवाधिकाराें के उल्लंघन की वजह से हजारों की संख्या में अफगानी देश छोड़कर भाग चुके हैं।

Leave a Reply