टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

चुनाव वाले राज्यों में टीकाकरण अभियान में तेजी के निर्देश

नयी दिल्ली, 

केंद्र सरकार ने चुनाव वाले पांच राज्यों उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी लाने, जिलावार योजना बनाने और साप्ताहिक आधार पर समीक्षा करने के निर्देश दिये हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने सोमवार इन पांचों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के एक समीक्षा बैठक की, जिसमें कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए जन स्वास्थ्य उपायों और इन राज्यों में टीकाकरण की स्थिति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उत्तराखंड और गोवा ने राष्ट्रीय औसत से अधिक पहली और दूसरी खुराक के लिए टीकाकरण कवरेज की सूचना दी, जबकि उत्तर प्रदेश, पंजाब और मणिपुर में टीकाकरण राष्ट्रीय औसत है।


समीक्षा बैठक में राज्यों को सलाह दी गई है कि वे पहली खुराक के लिए सभी पात्र आबादी के कोविड टीकाकरण में तेजी लाएं और यह सुनिश्चित करें कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक भी दी जा सके। राज्यों को इसके लिए जिलेवार साप्ताहिक टीकाकरण कार्यान्वयन योजना तैयार करने की आवश्यकता है। राज्य के अधिकारियों को दैनिक आधार पर कार्यान्वयन की स्थिति की समीक्षा करने की सलाह दी गई। चुनाव वाले राज्यों को यह भी सलाह दी गई कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए परीक्षण में तेजी से वृद्धि करें जिससे संक्रमित मामलों की तुरंत पहचान हो जाये। राज्य के अधिकारियों को कोविड मानकों का पालन सख्ती से कराने को कहा गया।