खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

इंग्लैंड दौरे पर रवाना भारतीय पुरुष एवं महिला क्रिकेट टीम

मुंबई, 

भारतीय पुरुष एवं महिला क्रिकेट टीम यहां से बुधवार रात को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो गई है। खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और उनके पारिवारक सदस्य सभी चार्टर्ड उड़ान से इंग्लैंड गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार देर रात ट्वीटर पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के इंग्लैंड रवाना होने की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और महिला खिलाड़ी झूलन गोस्वामी नजर आ रही हैं।

India Tour To England: For First Time, Indian Men And Women Teams Will  Travel Together In Same Chartered Flight - योजना: एक ही चार्टर्ड प्लेन से  इंग्लैंड जाएंगे भारतीय महिला व पुरुष
इंग्लैंड पहुंचने पर भारतीय पुरुष टीम सीधे हैम्पशायर बाउल में आयोजन स्थल के पास होटल के लिए रवाना होगी, जहां अनिवार्य क्वारंटीन शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों का फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा। विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय पुरुष टीम जून से 14 सितंबर तक यूके में रहेगी। साउथम्प्टन में 18 जून से उसका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से सामना होगा। इसके बाद भारतीय टीम चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। उधर महिला टीम छह सफेद गेंद मुकाबलों से पहले इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट खेलेगी।

Leave a Reply