खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

भारत की मिश्रित तीरंदाजी टीम ने सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य के खेलेगी

पेरिस।  भारतीय तीरंदाज अंकिता भकत और धीरज बोम्मदेवरा की मिश्रित टीम सेमीफाइनल मैच में दक्षिण कोरिया के लिम सिहयोन और किम वूजिन की जोड़ी से 6-2 से हार गई। आज यहां खेले सेमीफाइनल मुकाबल में पहला सेट हारने के बावजूद, दक्षिण कोरियाई टीम ने वापसी करते हुए तीन अंक हासिल करते हुए स्वर्ण पदक मैच में अपनी जगह पक्की कर ली। चार सेटों में, लिम सिहयोन और किम वूजिन ने आठ 10 के निशाने लगाए। जोकि भारतीय तीरंदाजों से दो अधिक थे। यह ओलंपिक में तीरंदाजी में भारत की पहली बार सेमीफाइनल पहुंची थी। भकत-बोम्मदेवरा की जोड़ी कांस्य पदक के लिए अमेरिका से मुकाबला करेंगी।

इससे पहले भारत की अंकिता भकत एवं धीरज बोम्मदेवरा की मिश्रित टीम ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन की एलिया कैनालेस और पाब्लो आचा गोंजालेज को 5-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारत ने पहला सेट 38-37 से जीता जबकि दूसरे सेट में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। हालांकि स्पेन ने अंतिम सेट जीतकर मैच बराबर कर लिया। निर्णायक सेट में बोम्मदेवरा ने दो महत्वपूर्ण 10 के निशाने लगाए जिससे स्पेन की जोड़ी को मात देने में मदद मिली। उन्होंने पिछले तीन सेटों में चार बार 10 के शॉट लगाए थे। इससे पहले पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के डायनांदा चोइरुनिसा और आरिफ पंगेस्टु को 5-1 के स्कोर से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे।