खेल समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

कोरिया ओपन की युगल स्पर्धा में भारत का अभियान समाप्त

सनचियोन, 

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की अनुभवी भारतीय महिला टीम और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष जोड़ी के शुक्रवार को यहां अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मैच हारने के बाद भारत की कोरिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में युगल स्पर्धा में चुनौती समाप्त हो गई। चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय महिला युगल जाेड़ी को क्वार्टर फाइनल में इओम हे वोन और बो रियोंग किम की स्थानीय जोड़ी से सीधे गेमों में 19-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि सात्विक और चिराग की पुरुष टीम कांग मिन्ह्युक और सियो सेउंगजे की कोरियाई जोड़ी से करीबी मुकाबले में 20-22, 21-18, 20-22 से हार गई।


इससे पहले शुक्रवार को दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21-10, 21-16, जबकि श्रीकांत ने दक्षिण कोरिया के सोन वान हो पर 21-12, 18-21, 21-12 से जीत दर्ज की।

Leave a Reply