भारत का 24 सदस्यीय दल विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में लेगा भाग
विन्निपेग (कनाडा)। कनाडा के विन्निपेग में मंगलवार से शुरू होने वाली विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप 2025 में 24 सदस्यीय भारतीय दल भाग लेगा।
इस चैंपियनशिप के रिकर्व और कंपाउंड फाइनल मुकाबलों में भारतीय दल 22 से 24 अगस्त तक स्पर्धा करेगा। तीरंदाजी प्रतियोगिता 18 से 24 अगस्त तक चलेगी। द्विवार्षिक प्रतियोगिता विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप के 19वें संस्करण में दुनिया भर के 63 देशों के कुल 570 शीर्ष युवा तीरंदाज पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस वर्ष की चैंपियनशिप में अंडर-18 और अंडर-21, दोनों आयु वर्गों में टीम, मिश्रित टीम और व्यक्तिगत प्रारूपों में पुरुष और महिला वर्ग के मुकाबले होंगे, जिनमें रिकर्व और कंपाउंड दोनों वर्गों में प्रतिस्पर्धा होगी।