खेल समाचारटॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

एशिया कप से पहले अनुकूलन शिविर में हिस्सा लेगी भारतीय टीम

नयी दिल्ली।  एशिया कप के लिये चुने गये 18 भारतीय खिलाड़ी अगले तीन महीनों के ठसाठस कार्यक्रम को देखते हुए गुरुवार से बेंगलुरु में छह दिनों के ‘अनुकूलन शिविर’ में हिस्सा लेंगे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की ओर से गुरुवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ियों ने शिविर के लिये अलुर में स्थित कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) के थ्री ओवल्स कैंपस पहुंचना शुरू कर दिया है। इस शिविर में जहां खिलाड़ियों की फिटनेस पर प्रमुखता से ध्यान दिया जायेगा, वहीं विश्व कप की तैयारी के आखिरी चरण में पहुंचने से पहले टीम समन्वय पर भी विशेष रूप से काम करेगी।

रिपोर्ट के अनुसार आयरलैंड टी20 शृंखला खेलने गये संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को छोड़कर सभी खिलाड़ी गुरुवार को फिटनेस मूल्यांकन से गुजरे। इसके बाद पहले दिन खिलाड़ियों ने कुछ इनडोर सत्रों में हिस्सा लिया। अब ये खिलाड़ी शुक्रवार से अनुकूलन और कौशल-आधारित अभ्यास के लिये समूहों में विभाजित किये जायेंगे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार वेस्ट इंडीज में टी20 शृंखला छोड़कर लौटे वरिष्ठ खिलाड़ियों को पिछले दो हफ्तों में व्यक्तिगत फिटनेस और आहार योजना दी गई थी। खिलाड़ियों के लिये विशेष योजना तैयार करने की प्रथा अनोखी नहीं है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई कार्यभार के प्रति सतर्क रहा है।

इस अनुकूलन शिविर में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पर विशेष ध्यान रहेगा। अय्यर जहां पूरी तरह फिट हैं, वहीं राहुल की मांसपेशी में खिंचाव की शिकायत है जिसकी वजह से वह एशिया कप के शुरुआती दो मैचों से बाहर रह सकते हैं। भारतीय टीम 30 अगस्त को बेंगलुरु से कोलंबो के लिये रवाना होगी। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत का अभियान दो सितंबर को पाल्लेकेले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होगा, जबकि उसका दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा। फाइनल में पहुंचने पर भारत अधिकतम छह मैच खेल सकता है।

मेज़बान भारत को आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना विश्व कप अभियान शुरू करने से पहले कंगारुओं के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। इसके अलावा भारत 30 सितंबर और तीन अक्टूबर को विश्व कप के अभ्यास मैचों में क्रमशः इंग्लैंड और नीदरलैंड का सामना करेगा।

Leave a Reply