भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम शूटआउट में चिली से हारी
रोसारियो (अर्जेंटीना)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को शुक्रवार को 2-2 से बराबरी के बाद चिली के खिलाफ शूटआउट में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। आज यहां खेले गये चार देशों के टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में भारत के लिए सुखवीर कौर ने (35वें) और कनिका सिवाच ने (47वें) मिनट में गोल किए। वहीं चिली की ओर से जैसिंटा सोलारी ने (27वें) और कैप्टन लॉरा मुलर ने (42वें) मिनट में गोल किए। चिली ने दूसरे क्वार्टर में जैसिंटा सोलारी के 27वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर द्वारा किये गये गोल से बढ़त बनाई। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में भारत की सुखवीर कौर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
चिली ने 42वें मिनट में कप्तान लौरा मुलर के मैदानी गोल से फिर बढ़त हासिल की लेकिन भारत ने चौथे क्वार्टर की शुरुआत जोरदार तरीके से की और कनिका सिवाच ने 47वें मिनट में गोलकर स्कोर 2-2 से बराबरी पर ला दिया। नियमित समय पर स्कोर 2-2 से बराबर रहने पर मैच शूटआउट हुआ। जहां चिली ने 3-1 से जीत दर्ज की। चिली के लिए जोसेफिना कॉन्स्टैंजा गुटिरेज़, इसाबेल लियोनोर मेसेन और त्रिनिदाद एंटोनिया बैरियोस ने गोल किए, जबकि शूटआउट में भारत के लिए सोनम एकमात्र स्कोरर रहीं। भारत का अगला मुकाबला एक जून को उरुग्वे से होगा।