भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए उद्योग जगत एवं व्यापारियों को प्रोत्साहित करने हेतु अनेक रियायतों की घोषणा की गई
मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के दिशा निर्देश पर लखनऊ मंडल में विभिन्न व्यापार समूहों एवं उद्योगों से सम्बंधित संस्थाओं एवं व्यक्तियों के साथ नियमित समन्वय बनाये रखने तथा उन्हें माल लदान हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे है। माल यातायात से संबंधित सुविधाओं में बढौत्तरी के लिए नई नीतियों की घोषणा भी की गयी है।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अम्बर प्रताप ंिसंह द्वारा व्यापारियों को माल एवं पार्सल लदान के सम्बन्ध में रेलवे द्वारा प्रदत्त जानकारियों, स्कीमों तथा रियायतों से अवगत कराने के लखनऊ मण्डल द्वारा सेवित चैदह जिलों जैसे सीतापुर, लखीमपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोण्डा, बलरामपुर, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, एवं गोरखपुर को सात ’बिजनेस समूहों’ में बांटा गया है। इन ’बिजनेस समूहों’ का उद्देश्य वाणिज्य अधीक्षकों तथा निरीक्षकों द्वारा छोटे एवं बडे़ व्यापारियों को माल एवं पार्सल लदान के सम्बन्ध में रेलवे द्वारा प्रदत्त जानकारियों, स्कीमों तथा रियायतों से अवगत कराना है तथा बाधा रहित माल यातायात हेतु उनसे समन्वय स्थापित करना है। इसी उद्देश्य से मण्डल के थाम्सनगंज, सुभागपुर, नकहाजंगल, कटरा, बस्ती, खलीलाबाद, बलरामपुर, तुलसीपुर, नौतनवाॅ, चिलवरिया, खैराबाद एवं गोलागोकरननाथ स्टेशनों पर स्थित मालगोदामों में फलैक्स/पोस्टरों के माध्यम से लखनऊ मण्डल मंे माल भाड़ा योजनाओं का विवरण एवं उपलब्ध सुविधाओं को प्रदर्शित किया गया है।
माल बुकिंग एवं परिदान में सुविधाओं के विस्तार के दौरान व्यापारियों को आनलाइन वैगन इंडेण्ट की सुविधा तथा वैगन रजिस्टेªशन के पश्चात आनलाइन पावती की सुविधा प्रदान की जा रही है। कम दूरी एवं लम्बी दूरी के यातायात पर कन्टेनर यातायात, कोयला एवं लौह अयस्क को छोड़कर शेष वस्तुओं पर निम्न स्कीमों के अन्र्तगत विशेष छूट प्रदान की जा रही है। जिसमें ’मिनी रेक लदान’, ’टू प्वाइंट रेक लदान’, ’मल्टी प्वाइंट रेक लदान’, ’फ्रेट फारवर्डर स्कीम’ तथा ’इन्डेन्टेड पार्सल टेªन’ नाशवान (Perishable) वस्तुओ का परिवहन आदि की स्कीमों के अन्तर्गत सुविधा प्रदान की जा रही है।
इसके अतिरिक्त ’बिजी सीजन चार्ज’( 01 अक्टूबर से 30 जून की समयावधि) के दौरान लौह अयस्क एवं पेट्रोलियम यातायात को छोड़कर अन्य माल की बुकिंग पर लगने वाले बिजी सीजन सरचार्ज पर 15 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है।
’ओपेन एवं फ्लैट वैगन’ में बैग्ड माल (Bagged Consignment) के लदान पर न्यूनतम 100 किमी दूरी के लिए सीमेंट, खाद्यान, मार्बल चिप्स, चाईना क्ले, रासायनिक खाद पर 20प्रतिशत, फ्लाई ऐष, यूरिया पर 30 प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है।
’स्टेशन टू स्टेशन’ दर (Station to Station Rate) विशेष यातायात के अन्र्तगत (जो दो स्टेशनों के मध्य निर्धारित हो) । उसमें न्यूनतम-15 प्रतिशत तथा अधिकतम 30प्रतिशत कन्टेनर यातायात पर छूट प्रदान की जा रही है।
माल भाड़ा प्रोत्साहन योजना के सम्बन्ध मंे व्यापारी गण विस्तृत जानकारी हेतु सम्बन्धित माल अधीक्षक से सम्पर्क कर सकते है। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल माल परिवहन के क्षेत्र में दी गयी माल भाड़ा प्रोत्साहन योजना से रेल के माध्यम से माल परिवहन बढ़ने के साथ ही उद्योग एवं व्यापारिक जगत की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।